ओवर ब्रिज निर्माण को ले थावे होकर सिवान आई तीन ट्रेनें ​

0
train

परवेज अख्तर/सिवान: कोपा में ओवर ब्रिज बनने के कारण गुरुवार को तीन ट्रेनों को छपरा- मशरक- थावे होकर सिवान लाया गया। इस कारण एसी सुपर फास्ट ट्रेन सहित कई ट्रेनें अपने समय से घंटों लेट से जंक्शन पर पहुंची। थावे के रास्ते आने अप लाइन को जाने वाली ट्रेनों को जंक्शन पर लाने के बाद इनके इंजन को फिर से गोरखपुर-सिवान मेन लाइन की तरफ जोड़कर अप ट्रैक से रवाना किया गया। इन ट्रेनों में अप लिच्छवी एक्सप्रेस, आम्रपाली और एसी एक्सप्रेस शामिल है। बता दें कि छपरा-सिवान-गोपालगंज के बीच टू लेन का काम चल रहा है। इसी को लेकर कोपा में ओवर ब्रिज को लगाने का काम चल रहा था । इस तीन ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया था। इधर जंक्शन पर गुरुवार को काफी संख्या में यात्रियों की भीड़ देखने को मिली। रूट बदलने के कारण अप की लिच्छवी एक्सप्रेस 5 घंटे, एसी एक्सप्रेस 10 घंटे,आम्रपाली एक्सप्रेस 5 घंटे के देरी से जंक्शन पर पहुंची। जबकि डाउन न्यू जलपाईगुड़ी 24 घंटे के देरी से आई।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali