नए साल में BDO पर एक्शन….चेतावनी से नहीं सुधरे तो मिलेगा दंड….

0

पटना: नए साल में एक प्रखंड विकास पदाधिकारी पर कार्रवाई की गई है. सरकार ने पहले उस लापरवाह बीडीओ को चेतावनी दी। इसके बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ तो अब 2 वेतन वृद्धि पर रोक का दंड अधिरोपित किया गया है. ग्रामीण विकास विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भोजपुर के गढ़हनी प्रखंड के बीडीओ तेज बहादुर सुमन पर योजनाओं में भ्रष्टाचार बरतने वाले दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करने, उन्हें संरक्षण प्रदान करने एवं वरीय पदाधिकारियों के आदेश की अवहेलना का आरोप है. इस संबंध में भोजपुर के जिला पदाधिकारी ने 21 मई 2021 को प्रखंड विकास पदाधिकारी के खिलाफ ग्रामीण विकास विभाग को रिपोर्ट किया था. डीएम की रिपोर्ट पर बीडियो से स्पष्टीकरण मांगा गया। सुनवाई में स्पष्टीकरण को संतोषजनक नहीं पाया गया।

ग्रामीण विकास विभाग ने यह भी पाया कि इसके पहले भी भोजपुर डीएम ने बीडीओ के खिलाफ शिकायत की थी. तब तेज बहादुर सुमन को चेतावनी जारी किया गया था . इसके बाद भी इनके कार्य प्रणाली में कोई सुधार नहीं हुआ. इसके बाद अब ग्रामीण विकास विभाग ने प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज बहादुर सुमन का दो वेतन वृद्धि रोक का दंड लगाया है।