बंगाल में अमित शाह के बयान के बाद बिहार NDA में तकरार! बीजेपी और JDU ने ये क्या कह दिया?

0

पटनाः गृह मंत्री अमित शाह ने बीते गुरुवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भले ही कह रही हों कि सीएए सबों पर लागू नहीं होगा लेकिन यह केंद्र सरकार के एजेंडे में है और इसे हर हाल में लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण खत्म होने के बाद इसपर काम शुरू कर दिया जाएगा. इसको लेकर बिहार में बीजेपी और जेडीयू आमने-सामने है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार सरकार में मंत्री एवं बीजेपी नेता जनक राम ने मांग की है कि बिहार में सीएए लागू होना चाहिए. इस कानून की जरूरत बिहार सहित पूरे देश भर को है. केंद्र सरकार जब इसको लागू करे तो बिहार में इसको लागू करना चाहिए. उम्मीद है जेडीयू इस मुद्दे पर हमारा समर्थन करेगी. कहा- “मैं बिहार सरकार में मंत्री हूं. उस हैसियत से कह रहा हूं. बिहार में लागू कराने की कोशिश की जाएगी. इससे विदेशियों के अवैध घुसपैठ पर लगाम लगेगा.”

जेडीयू ने कहा- हमारा स्टैंड क्लियर

वहीं इधर, बिहार सरकार में मंत्री एवं जेडीयू नेता संजय झा ने कहा कि बिहार में सीएए लागू नहीं होगा. इस पर जेडीयू का स्टैंड क्लियर है. हमारे रुख में कोई बदलाव नहीं होगा. इस कानून की बिहार में कोई जरूरत नहीं है.

बता दें कि शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसको लेकर बयान दिया कि हमारा ध्यान इस बात पर है कि कोरोना से जनता को कैसे बचाया जाए. कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. सीएए कानून कैसा रहेगा उसको पढ़ेंगे तब इस पर विचार करेंगे. बिना पढ़े, देखे कोई पॉलिसी कैसे लागू हो जाएगी.