विभिन्न मांगों को लेकर एआईएसएफ के छात्रों ने समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन

0
dharna

सदर अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

परवेज अख्तर/सिवान :- ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के छात्रों ने राज्यव्यापी आह्वान पर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन पश्चात अपनी मांगों का ज्ञापन जिला पदाधिकारी के माध्यम से सरकार को सौंपा. मांगों में स्कूल व कोचिंग संचालकों के छह माह का बिजली माफ करने सहित अन्य मांग शामिल था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अन्य मांगों में कमजोर मकान मालिक, स्कूल-कोचिंग संचालकों को महामारी में आर्थिक सहयोग करने, हर विद्यार्थी तक ऑनलाइन पढ़ाई सुनिश्चित करने, लैपटॉप, टेबलेट व स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने, स्थिति सामान्य होने तक विश्वविद्यालय स्तर की हर परीक्षा पर रोक लागने, कोरोना अवधि में वाहनों चालकों से मनमानी वसूली नहीं करने, प्रतियोगिता परीक्षाओं में पारदर्शिता बहाल करने, दारोगा-सिपाही व एसटीइटी सहित सभी धांधली युक्त परीक्षाओं की सीबीआई जांच कराने, रद्द एसटीइटी परीक्षा बहाल कर परीक्षाफल जारी करने, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड द्वारा दिए गए लोन को सहज बनाने एवं नौकरी मिलने तक लौटाने की रियायत देने की मांग शामिल था.

प्रदर्शन पश्चात जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के तौर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा ने ज्ञापन प्राप्त किया. मौके राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार, जिला संयोजक शशि कुमार, जिला सह संयोजक नीरज यादव, बड़हरिया प्रखंड सचिव गयासुद्दीन साह, एआईएसएफ नेता बदरे आलम, राजकमल, पुष्पेंद्र शुक्ला, मोईन अली, रिजवान अली, विकास यादव, शांतनु कुमार, चंदन कुमार, मुकेश कुमार, राजेश्वर यादव, आदित्य कुमार मौजूद थे.