सिवान में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने किया प्रदर्शन

0

किसान विरोधी कृषि कानून को वापस लेने की किया मांग

परवेज़ अख्तर/सीवान:
किसान विरोधी तीनों काले कृषी कानूनों को वापस लेने न्यूनतम समर्थन मूल्य को किसानों का कानूनी हक बनाने, बिहार में मंडी व्यवस्था को पुनः लागू करने तथा धान को शत-प्रतिशत क्रय की गारंटी करने की मांग पर किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन  अखिल भारतीय किसान संघ और सम्मानित समिति के आह्वान पर शहर के गांधी मैदान से निकल कर जेपी चौक पर एक सभा संपन्न हो गया.किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा ने दिल्ली में 18 दिनों से जारी अभूतपूर्व किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए तत्काल सरकार से राष्ट्रहित में किसानों को उनकी मांगों को स्वीकार कर लेने की अपील किया.उन्होंने बिहार सरकार से प्रदेश में पुनः मंडी व्यवस्था लागू करने तथा सरकार की घोषणा के अनुसार अविलम्ब धान क्रय करने की मांग किया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सभा को संबोधित करते हुए अधिवक्ता अहमद ने आरोप लगाया कि  सरकार इन काले कृषि कानूनों के जरिए खेती को कारपोरेट के हवाले करना चाहती है. जिसे यह देश स्वीकार नहीं करेगा. स्वतंत्रता सेनानी का मुंशी सिंह ने ऐतिहासिक किसान आंदोलन को गांव-गांव तक पहुंचाने की अपील किया. प्रदर्शन के दौरान इस किसान समर्थन में माकपा जिला सचिव  फूल मोहम्मद,माकपा जिला सचिव तारकेश्वर यादव, राजेंद्र सिंहज़ विजय कुशवाहा, अधिवक्ता रविंद्र सिंह, भरत प्रसाद, परमा चौधरी, जगन्नाथ प्रसाद, शशि, रमेश यादव, जमीर, मदन राम ,पवन कुशवाहा ,सुभाष कुशवाहा सहित सैकड़ों लोक मौजूद थे.