ख़ातिबो इमाम हत्याकांड में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

0
imam htyakand

परवेज अख्तर/सिवान : सुरापुर चंवर में वृद्ध की गोली मारकर हत्या के मामले में मृतक के परिजनों के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है। सूत्रों की मानें तो पुलिस नगर थाना, सराय ओपी, महादेवा ओपी एवं पचरुखी थाने के मोस्ट वांटेड अपराधियों की एक सूची बनाकर संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उधर पुलिस कप्तान नवीनचंद्र झा के निर्देश के आलोक में एक तेज तर्रार इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया है। इस टीम में कई अवर निरीक्षक शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सुरापुर चंवर अपराधियों के लिए सेफ जोन

murder

अपराधी के टावर डंप का सहारा ले रही है पुलिस

ग्रामीणों की मानें तो आज कई माह से सुरापुर चंवर अपराधियों के लिए सेफ जोन बन गया है। इस चंवर में इलाके के कुख्यात अपराधी अपने कई साथियों को लेकर ऐश मौज करते थे। ग्रामीणों का कहना है कि स्थानीय पुलिस कुछ जानकर अंजान बनी रहती थी। सूत्रों की मानें तो एक कुख्यात अपराधी भूमि के खरीद फरोख्त के मामले में जब से जुड़ा हुआ है तब से सुरापुर चंवर में अपराधियों की संख्या में बाढ़ सी आ गई थी जिसका अंतत:परिणाम यह निकला कि गांव के एक खतिबों इमाम को शॉर्प शूटरों ने दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। सूत्र दबी जुबान से यह भी कह रहे हैं कि उक्त घटना के पुलिस सुरापुर चंवर में कौन-कौन से संदिग्ध ठहरते थे उसकी गिरफ्तारी एवं चिह्नित करने के लिए टावर डंप का सहारा ले रही है। पुलिस को जब टावर डंप से संदिग्धों की पहचान कर ली जाएगी तो पुलिस कांड का पटाक्षेप कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करेगी।

पचरुखी प्रखंड के इर्द गिर्द घूम रही है वकील हत्याकांड की सूई

ख़ातिबो इमाम वकील हत्याकांड की शक की सूई पचरुखी प्रखंड के इर्दगिर्द ही घूम रही है। वैसे पुलिस जिस कुख्यात अपराधी पर कांड का पटाक्षेप करने के लिए गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है, उसके खिलाफ पुलिस कानूनन ढंग से सभी साक्ष्य इकट्ठा करने में जुटी हुई है।

htyakand

पुलिस के रडार है पर शार्प शूटर

वकील हत्याकांड को अंजाम देने वाले शॉर्प शूटर पुलिस की रडार पर हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस और शॉर्प शूटर के बीच शह-मात का खेल निरंतर जारी है। पुलिस शॉर्प शूटर की गिरफ्तारी के लिए सिवान एवं गोपालगंज जिला के सीमा के थानाध्यक्षों से भी मदद मांगी है ताकि उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित हो सके।