…..और जब तरवारा थाने के पुलिसकर्मी फांदने लगे चारदीवारी, ढूंढने लगे वर्दी

0

डीआईजी ने किया औचक निरीक्षण, पुलिस पदाधिकारियों में मचा हड़कंप

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के जी.बी.नगर तरवारा थाने में रविवार की सुबह सारण डीआईजी सिंघम मनु महाराज के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचते ही हड़कंप मच गया।थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी अपनी वर्दी में विधि व्यवस्था को लेकर कायदे कानून के प्रति अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद हो गए।जैसे ही थाने में पदस्थापित पुलिसकर्मियों को पता चला कि सीवान में सारण डीआईजी प्रवेश कर गए हैं। इसी बीच देखते ही देखते मनु महाराज जी.बी.नगर थाने पहुंच गए।इसकी सूचना के बाद अधिकारी अपनी कोई टोपी ढूंढने लगा तो कोई वर्दी ढूंढ रहा था। कई अधिकारी थाने में सिविल ड्रेस में थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जो चारदीवारी फांद कर अपने कमरे से वर्दी पहनकर थाने पहुंच गए। अधिकारियों से पहले डीआईजी थाने में पहुंच कर विधि व्यवस्था की औचक निरीक्षण कर रहे थे। तभी आनन-फानन में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री प्रमोद कुमार सिंह ने थाना परिसर पहुंच कर पुलिस पदाधिकारियों के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दी।इस दौरान थाने के अधिकारियों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया।उन्होंने थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री प्रमोद कुमार सिंह को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर एसआई पंकज कुमार,अनिरुद्ध कुमार, सुधाकर कुमार ,पीएसआई ध्रुव प्रसाद, एएसआई कल्लू रजक, हरिशंकर सिंह, उपेंद्र कुमार यादव, मोगल प्रसाद आदि थे।