आंदर: 11वें राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारी को लेकर हुई बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के पडे़जी गांव में रविवार की शाम 11वें राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारी को लेकर भाकपा माले की प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड सचिव युगलकिशोर ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा माले पार्टी के विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि आज देश में भाजपा सरकार पूरी तरह संवैधानिक मूल्यों को बर्बाद करने पर तुली हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

देश के छात्र नौजवानों का वोट लेकर उन्हें बेरोजगारी के दलदल में धकेल दिया है। महंगाई चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि पार्टी का 11वां राष्ट्रीय महाधिवेशन कृष्णा मेमोरियल हाल पटना में 15 से 20 फरवरी तक आयोजित है। इसमें अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। बैठक में पूर्व जिला पार्षद शीतल पासवान, मंजिता कौर, प्रेम राम, मुन्ना साह, विनोद यादव समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।