आंदर: आक्रोशित शिक्षकों ने नियमावली की प्रतियां जला मनाया काला दिवस

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में बुधवार को टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के राज्यव्यापी आह्वान पर जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में शिक्षकों ने नियमावली की प्रति जलाकर विरोध करते हुए काला दिवस मनाया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि बिहार के तमाम नियोजित शिक्षक एकबार फिर महागठबंधन की सरकार के द्वारा ठगे गए हैं। सरकार ने वादा करते हुए अपने मेनिफेस्टो के प्रमुख मांगों में हमारी बातों को रखी थी, लेकिन उसे लागू करना तो दूर वह हमारे अस्मिता के साथ ही खिलवाड़ करने को आमदा हो गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नई नियमावली से न तो शिक्षक खुश हैं और न ही शिक्षक अभ्यर्थी। सरकार की मंशा शिक्षकों की भावनाओं के विरुद्ध है और इस बार बिहार के शिक्षक पीछे हटने वाले नहीं हैं तथा शिक्षक एकजुट होकर अपना विरोध दर्ज करेंगे। आज हमलोग सांकेतिक रूप से सरकार को चेताना चाहते हैं कि वह हमारी बातों को सुनें और बिना किसी शर्त के सभी शिक्षकों को नई नियमावली से आच्छादित करें, अन्यथा यह आंदोलन अब रुकने वाला नहीं है और आने वाले दिनों में इससे भी ज्यादा तीव्र और जोरदार संघर्ष किया जाएगा। इस मौके पर महासचिव रविशंकर वर्मा, सुनील कुमार पासवान, सुजीत कुमार सिंह, अनीश कुमार पंडित, अनिल राम आदि शिक्षक उपस्थित थे।