आंदर: बीईओ ने विद्यालय के कनीय प्रभारियों को वरीय शिक्षकों को प्रभार देने का दिया निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में बुधवार को बीईओ वीरेंद्र प्रसाद केसरी की अध्यक्षता में सभी विद्यालय के कनीय प्रभारियों के साथ बैठक हुई। बीइओ ने कहा कि जिला के वरीय अधिकारी के निर्देश पर यह बैठक बुलाई गई है। उन्होंने सभी कनीय प्रभारियों को वरीयता के आधार पर अपने विद्यालय के वरीय शिक्षक को स्वयं विद्यालय का प्रभार देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रभार नहीं देनेवाले संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जानकारी के अनुसार बीईओ ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय तियाय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पडे़जी, मध्य विद्यालय भवराजपुर, मध्य विद्यालय मदेशिलापुर, मध्य विद्यालय भिटौली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनकरा, अनुसूचित टोला असांव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मसूदहा, मध्य विद्यालय बहादुर पतेजी, मध्य विद्यालय एलासगढ़, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलही पूरब, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डेहुरा एवं मध्य विद्यालय बरवा समेत 13 विद्यालय के कनीय प्रभारी को वरीय शिक्षकों को शीघ्र ही प्रभार देने का निर्देश दिया गया है। बैठक में शिवनाथ सिंह, कौशल कुमार भगत, नीलम देवी, सुशील सिंह, पंचू गुप्ता, हरेराम गोंड़, रमेश सिंह, अभिषेक कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, सारिका सिंह, संजय श्रीवास्तव, धर्मवीर सिंह, दीपक कुमार, रौनक अली, श्यामा प्रसाद गुप्ता समेत आदि शिक्षक उपस्थित थे।