आंदर: एएनसी जांच कराने को गर्भवती महिलाओं की उमड़ी भीड़

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रविप्रकाश की देखरेख में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई। जांच कराने के लिए विभिन्न गांवों से काफी संख्या में गर्भवती महिलाओं की भीड़ देखी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

डा. पंकज कुमार चौरसिया, डा. अली इमाम, डा. प्रेमलता रानी ने सभी गर्भवती महिलाओं की बारी-बारी से स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिए। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि विशेष शिविर लगाकर गर्भवती महिलाओं की बीपी, स्वास्थ्य, हेमोग्लोविन, एचआइवी की जांच की गई। समाचार प्रेषण जांच जारी था। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक अलाउद्दीन अंसारी, सतीश कुमार, संतोष कुमार, प्रीतम कुमार, मधुरेंद्र कुमार समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।