आंदर: बरवा गुरुकुल में शिष्यों ने 350 पौधारोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

0
paodha

परवेज अख्तर/सिवान: आंदर प्रखंड के बरंवा स्थित जानकी संस्कृति प्राथमिक, मध्य, उच्च सह आवासीय महाविद्यालय गुरुकुल परिसर में प्राचार्य विजय प्रकाश पाठक उर्फ ददन पाठक की देखरेख में रविवार को शिष्यों द्वारा 350 पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। इसके साथ ही इन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेवारी ली गई। प्राचार्य ने बताया कि सेव, अंगूर, मोहगनी, औषधीय समेत अन्य फलदार व छायादार पौधे लगाए गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही इसकी अच्छी तरह से देखभाल करने वाले बच्चों को खास अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पौधों के बिना जीवन संभव नहीं है। पेड़-पौधों से ही हमें प्राण वायु प्राप्त होती है, लेकिन जिस तरह से पौधों की संख्या कम हो रही है उसे बढ़ाने के लिए सभी को प्रयास करना होगा। इस मौके पर प्रकाश दुबे, उमेश दुबे, आदित्य दुबे, अंशुमान दुबे, धनु दुबे, चंदन मिश्रा, दीपनारायण तिवारी, जज पाठक, नीरज पाठक, हिमांशु दुबे समेत काफी संख्या में शिष्य उपस्थित थे।