आंदर: मारुति नंदन महायज्ञ में अतिथियों को अंगवस्त्र देकर किया गया सम्मानित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के खरदरा गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर परिसर में यज्ञ संरक्षक शिरोमणि काशीदास त्यागी महाराज एवं यज्ञाचार्य परमहंस पांडेय के सानिध्य में चल रहे महायज्ञ में शुक्रवार की रात खरदरा निवासी समाजसेवी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने महायज्ञ में शामिल प्रखंड प्रमुख राधा देवी समेत दर्जनों महिला व पुरुषों को अंग अस्त्र के रूप में गमछा देकर सम्मानित किया। वहीं वृंदावन से आए हुए कलाकारों द्वारा रासलीला कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

रासलीला देखने के लिए खरदरा, कांधपाकड़, सहसरांव, फाजीलपुर, गहिलापुर, नोनिया टोला समेत कई गांवों के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। वहीं प्रतिदिन पूजा अर्चना तथा यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है। वैदिक मंत्रोच्चारण एवं जयकार से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है। इस मौके पर पवन कुमार यादव, पूर्व मुखिया काशी चौधरी, अक्षयवर सिंह, वकील सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।