आंदर: करंट लगने से मासूम की मौत, स्वजनों में मचा कोहराम

0
current

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के मदेशिलपुर गांव में गुरुवार की शाम करंट लगने से एक मासूम की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतका की पहचान मदेशीलपुर पश्चिम टोला निवासी सत्येंद्र यादव की पुत्री अंशिका कुमारी के रूप में हुई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

बताया जाता है कि अंशिका कुमारी अपने घर के आगे खड़ी थी। इसी दौरान बिजली का तार टूट कर उसके शरीर पर गिर गया और करंट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने घटनास्थल पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।