आंदर: विष्णु महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

0
kalash yatra

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के मसुदहा गांव स्थित शेषनाग बाबा मठ परिसर में आयोजित विष्णु महायज्ञ के लिए मंगलवार को हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ यज्ञाचार्य पं. लक्ष्मीनिधि मिश्र एवं यज्ञाध्यक्ष श्यामसुंदर दास महाराज के नेतृत्व में कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा यज्ञ मंडप से आरंभ होकर भरटोलिया, गौरा, आंदर बाजार बाजार पहुंची जहां पूर्व से दरौली सरयू नदी से टैंकर में लाकर जल भरकर श्रद्धालु पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचे जहां यज्ञाचार्य के नेतृत्व में महायज्ञ आरंभ हुआ। कलश यात्रा के दौरान जय श्रीराम, जय हनुमान व हर-हर महादेव के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यज्ञाचार्य ने बताया कि महायज्ञ की पूर्णाहुति 31 मई को हवन पूजा के साथ की जाएगी। महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन सुबह सात बजे से 11 बजे तक पूजन, शाम छह बजे से रात्रि नौ बजे तक पं. अंकित महाराज द्वारा प्रवचन प्रस्तुत किया जाएगा। वहीं वृंदावन से आए हुए कलाकारों द्वारा दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक रामलीला एवं रात्रि नौ बजे से 12 बजे तक रासलीला का मंचन किया जाएगा।