शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं से उप मुख्यमंत्री को अवगत कराया, दिया ज्ञापन

0

परवेज अख्तर/सिवान: सीवान के वार्ड पार्षद सह बीजेपी नेता सत्यम भारतीय ने शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की ओर उप मुख्यमंत्री रेणू देवी का ध्यान आकृष्ट कराया है. वार्ड पार्षद ने कहा कि शहर में आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. खासकर सीवान व सटे गोपालगंज के थावे में आपराधी तांडव मचा रहे है. आए दिन लूट, डकैती व हत्या जैसे संगीन अपराधों को अंजाम दिया जा रहा है. उप मुख्यमंत्री से आपराधिक घटनाओं पर तत्काल रोक के साथ स्वर्ण व्यवसायी, व्यवसायी समाज व प्रतिष्ठानों को हर स्तर पर सुरक्षा देने की मांग की है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 01 28 at 8.32.23 PM

खून-पसीने से व्यवसायी अपने व परिवार का भरण-पोषण करते हैं. उनकी गाढ़ी कमाई अपराधी आराम से लूट कर फरार हो जा रहे हैं. सरकार को व्यवसायियों की सुरक्षा के लिए अविलंब कदम उठाना चाहिए. उन्होंने सरकार से व्यवसायियों की जान-माल की सुरक्षा के लिए आर्म्स लाइसेंस निर्गत करने के लिए विशेष आदेश देने की मांग की है. हाल ही के दिनों में अर्चना ज्वेलर्स में लूटपाट व गोलीबारी की घटना हो चुकी है. वहीं हाल ही में जदयू के वरीय नेता व ऋचा गैस एजेंसी के कर्मचारी को अपराधियों ने गोली मार दी है. ऐसे में अगर अपराध पर रोक नहीं लगाई गई तो व्यवसायी जिले से पलायन को बाध्य होंगे.