असांव: मारपीट मामले में एक दर्जन के विरुद्ध प्राथमिकी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना के अर्कपुर गांव में 18 अगस्त को हुई मारपीट मामले में पीड़िता अर्कपुर निवासी गणेश गुप्ता की पत्नी ममता देवी ने असांव गांव थाना में आवेदन देकर अपने पट्टीदार नीता कुमारी, जयराम प्रसाद, उर्मिला देवी, जयप्रकाश प्रसाद, जयशंकर प्रसाद, धीरज कुमार, रिंकी देवी, अमन कुमार, नंदनी कुमारी, चांदनी कुमारी, शालू कुमारी एवं अंजनी कुमार के विरुद्ध प्राथमिक कराई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

उसने आवेदन में कहा है कि 18 अगस्त की सुबह मेरे पति गणेश गुप्ता गाय का दूध निकाल रहे थे, इसी दौरान उक्त सभी लोग पूर्व की दुश्मनी को लेकर हरवे हथियार से लैस होकर आए और गाली गलौज करने लगे। इसका विरोध करने पर मारपीटकर घायल कर दिए। साथ ही गले से सोने की चेन छीन लिया। उन्होंने चेन की कीमत 40 हजार बताई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी कर मामले की जांच की जा रही है।