असांव: वाहन में आग लगाने के मामले में दो पर प्राथमिकी, एक गिरफ्तार व एक फरार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाने की टीम ने परशुरामपुर गांव में वाहन में आग लगाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया तथा पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया। ज्ञात हो कि परशुरामपुर निवासी सह भाजयुमो उपाध्यक्ष राजीव रंजन तिवारी की स्कार्पियो व ट्रैक्टर में तीन जनवरी की रात आग लगने से जल गई थी। इस मामले में राजीव रंजन तिवारी ने बुधवार की देर शाम थाने में आवेदन देकर गांव के ही प्रदीप ओझा व छितनपुर निवासी रोहित सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रदीप ओझा एवं रोहित सिंह दोनों तीन जनवरी की रात मेरे आरा मशीन में आग लगा दिए थे जिससे वहां खड़ी स्कार्पियो एवं ट्रैक्टर समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि परशुरामपुर निवासी प्रदीप ओझा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, फिलहाल छितनपुर निवासी रोहित सिंह की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।