शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार…थाना प्रभारी घायल….

0

पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। इसके बावजूद पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से 50 से अधिक लोगों की मौत हो गयी। आनन फानन में उच्चस्तरीय बैठक बुलाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में शराबबंदी को सख्ती से लागू का निर्देश अधिकारीयों को दिया था। इन सबके बावजूद राज्य में शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार हो रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इसी कड़ी में बीती रात पटना के गौरीचक थाना की पुलिस क्षेत्र में शराव की सूचना मिलने पर छापेमारी करने गयी। जिसके बाद बेख़ौफ़ शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। यहां तक की गौरीचक थानेदार पर आरोपी के बेटे ने पथराव कर दिया। थानेदार भी घायल हुआ।

इस घटना में कई पुलिसकर्मियों की चोट आई है। हालाँकि देशी, अंग्रेजी शराब और गांजा के साथ एक ही परिबार के बाप, बेटा और मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष ने इस घटना की पुष्टि की है। वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी है।