दुस्साहस: भगवानपुर के पनियाडीह गांव में जब भूमि विवाद को लेकर गरजने लगी बंदूकें

0
  • हुई फायरिंग में दो घायल, मची अफरा-तफरी
  • एक व्यक्ति गिरफ्तार जबकि चार बाइक जप्त

परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के पनीयाडीह गांव में शनिवार के शाम दो पक्षों में भूमि विवाद को ले विवाद इस हद तक बढ़ गया की बंदूकें तक गरज उठी.इस मामले में एक महिला सहित दो लोग गोली का शिकार हो घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों ने घायल महिला राम सुंदरी देवी को सदर अस्पताल सीवान रेफर कर दिया है. दूसरा घायल अमर जीत कुमार है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एएसआई सीपी पासवान, बली राय, राम विलास राय, आफताब आलम दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच स्थिति का जायजा लेते हुए एक व्यक्ति शिवकारण साह गिरफ्तार कर लिया और मौके से चार बाइक को जप्त कर लिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2021 06 26 at 8.10.15 PM

गिरफ्तार शिव कारण साह के जख्मी होने के कारण पुलिस इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया. घायल राम सुंदरी देवी ने बताया कि मदन साह के घर से पूर्व से भूमि विवाद चल रहा था.जिसकी शिकायत थाने में भी की गई है. कई बार इस मामले की जांच पुलिस द्वारा भी की गई और आवश्यक हिदायत भी दी गई. शनिवार को आधा दर्जन बाइक पर लगभग पंद्रह से बीस लोग पहुंचे और गोली चलना शुरू कर दिया. जिससे दो लोग घायल हो गए.थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि स्थित सामान्य है.