बकरी चरने के विवाद में टेघड़ा गांव में दो पक्षों में चले ईंट-पत्थर, कई घायल

0
  • दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर कराया मामला शांत, स्थिति तनावपूर्ण
  • गांव में पुलिस कर रही है कैंप

परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
जिले के सराय ओपी थाना क्षेत्र के टेघड़ा गांव में शनिवार की शाम खेत में बकरी चरने के विवाद को ले दो पक्ष आमने सामने हो गए. देखते ही देखते दर्जनों लोग सड़क पर उतर गए. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर पत्थरबाजी भी हुई. स्थिति तनावपूर्ण देख एसडीपीओ व एसडीओ मौके पर पहुंच कमान संभाली. उन्होंने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया. समाचार लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण देख पुलिस गांव में कैंप किये हुये थी. इधर विवाद में चार लोग के घायल होने की भी सूचना है. सभी घायलों को इलाज के लिये सीवान सदर अस्पताल में ले जाया गया. जहां इलाज चल रहा है. घटना के बारे में बताया जाता है कि सराय ओपी के टेघड़ा गांव निवासी नसरुल्लाह की बकरी बेचू सिंह के खेत में जा घुसी. इसी बात को ले दोनों में कहासुनी के बाद विवाद हो गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

देखते ही देखते दोनों पक्ष से दर्जनों लोग आमने-सामने हो गए. इस दौरान दोनों पक्षों से पत्थर भी चले. जिससे मामला तनावपूर्ण हो गया. इधर विवाद में चार लोग के घायल होने की भी सूचना है. गांव में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी भी कायम हो गयी थी. इधर सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष तनवीर आलम मौके पर पहुंचे. स्थिति तनावपूर्ण देख वरीय अधिकारियों को सूचना दी. सूचना पर एसडीपीओ जितेंद्र पांडे, एसडीओ रामबाबू बैठा, मुफस्सिल प्रभाग के सर्किल इंस्पेक्टर, जी. बी. नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर श्री प्रमोद कुमार सिंह , बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, हुसैनगंज थानाध्यक्ष व पचरुखी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. गांव में तनावपूर्ण माहौल देख पुलिस कैंप हुये थी. वहीं स्थानीय वरीय पदाधिकारी स्थानीय प्रमुख राजाराम साह के साथ लोगों को समझाने में जुटे हुये थे.