आयांश का अचानक तबीयत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचाया गया

0

पटना: बिहार की राजधानी पटना के आयांश का अचानक तबीयत बिगड़ गई है जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. आयांश को सांस लेने में दिक्कत होने के बाद उसकी मां नेहा सिंह ने तत्काल पटना के उदयन अस्पताल में भर्ती करवाया. अस्पताल ले जाने के समय आयांश का ऑक्सीजन लेवल 80 के करीब था. नेहा सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात आयांश को अचानक सांस लेने में दिक्कत होने लगी और बुखार आ गया जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद आयांश को फौरन ऑक्सीजन सपोर्ट पर रख दिया. आयांश की मां उसके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं मांग रही हैं. डॉक्टरो के मुताबिक आयांश का इलाज जारी है, उसे वायरल फीवर होने की संभावना जताई जा रही है.आयांश को 16 करोड़ रुपये के इंजेक्शन की जरूरत दरअसल दस महीने का आयांश स्पाइनल ट्रॉफी नाम के दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डॉक्टरों के मुताबिक इस बीमारी के इलाज के लिए अमेरिका में मिलने वाला 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन ही अंतिम उपाय है. आयांश के माता-पिता ने बेंगलुरू जाकर उसकी जांच करवाई थी तब उन्हें इस दुर्लभ बीमारी का पता चला था.आयांश की मां नेहा सिंह सोशल मीडिया और क्राउड फंडिंग के जरिए पैसा जुटाने में लगी हुई हैं ताकि वो अपने बेटे को बचा सकें. उन्होंने बताया कि इस तरह अभी तक आठ करोड़ रुपये जुटाया गया है जबकि इतनी ही राशि की और जरूरत है. आयांश के माता-पिता के अनुसार डॉक्टरों ने बताया है कि अगर इंजेक्शन नहीं लगे तो उनका बच्चा लगभग दो साल ही जिंदा रह सकता है.जनता दरबार के लिए भी दे चुका है परिवार धरना बता दें कि आयांश के इलाज के लिए उसके माता-पिता जनता दरबार में जाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगाने की परमिशन भी मांग चुके हैं. पर नहीं मिलने के कारण पिछले दिनों जनता दरबार के बाहर ही धरने पर बैठ गए थे ताकि उनकी बात सुनी जा सके.आयांश को बचाने के लिए बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मदद के लिए चिट्ठी लिख चुके हैं. वहीं, दूसरी तरफ भोजपुरी से जुड़े कई फिल्मी कलाकारों ने भी आगे आकर आयांश की मदद के लिए अपील किया है.