बिहार में बिगड़ा मौसम, पटना समेत कई इलाकों में बारिश के आसार

0

पटना: बिहार में उमस और गर्मी से परेशान लोगों के लिए राहत का पैगाम लेकर आए बादल घुमड़ने लगे हैं। पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले कुछ घंटों में पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, सिवान और सारण में बारिश तात्‍कालिक पूर्वानुमान जाहिर किया है। इसके अलावा आज पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण, रोहतास, मधुबनी, गया और गोपालगंज जिले के कुछ हिस्‍सों में भी बारिश के आसार हैं। कल से राज्‍य में बारिश की तीव्रता बढ़ेगी। सोमवार से बुधवार के बीच क्रमश: अधिक स्‍थानों पर और अधिक तेज बारिश होने की उम्‍मीद है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राज्‍य के आसमान में बादलों की आवाजाही शुरू होने के साथ ही छिटपुट बारिश भी शुरू हो गई है। रविवार को पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्‍सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, जहानाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा, भागलपुर, जमुई, मुंगेर और खगड़‍िया जिले के कुछ इलाकों में हल्‍की बारिश का पूर्वानुमान पटना के मौसम विज्ञान केंद्र ने एक दिन पहले ही जारी किया था। इनमें से ज्‍यादातर जिलों में आज छिटपुट ढंग से बारिश हो रही है। सोमवार और मंगलवार को राज्‍य के कई हिस्‍सों में तेज बारिश हो सकती है।

पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 18 अक्‍टूबर को पश्‍च‍िम चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज और बक्‍सर जिले में तेज बारिश, जबकि 19 अक्‍टूबर को पश्‍च‍िमी और पूर्वी चंपारण के साथ ही गोपालगंज में भारी बारिश हो सकती है। 18 तारीख को उत्तर-पश्‍चि‍म, दक्षिण पश्‍च‍िम, उत्तर-मध्य एवां दक्षिण-मध्य बिहार के जिलों में एक या दो स्‍थानाें पर बिजली चमकने और मेघ गरजने की संभावना है। इन इलाकों में वज्रपात का खतरा बना रहेगा।