बड़हरिया: दिव्यांग जांच शिविर में तीन सौ दिव्यांगों की हुई जांच

0
badhariya

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब तीन सौ दिव्यांगों की जांच कर प्रमाण बनाया गया। दिव्यांगों की भीड़ को देखते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रभात कुमार द्वारा अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

शिविर में ईएनटी विशेषज्ञ डा. अच्छेलाल, मानसिक रोग विशेशज्ञ जितेंद्र कुमार सिंह, अस्थित रोग विशेषज्ञ मुबारक अली, नेत्र रोग विशषेज्ञ एमजे अकबर, शशांक कुमार सहित आधा दर्जन से अधिक चिकित्सक शामिल थे। जांच के बाद दिव्यांगों के बीच दिव्यांगता का प्रमाण पत्र दिया गया। इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रभात कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक महताब अनवर, दिव्यांगता पदाधिकारी रमाकांत द्विवेदी, डा. नाजिश आफताब, डा. अनूप कुमार, डा. सरफुद्दीन अहमद आदि उपस्थित थे।