बड़हरिया: वर्कशाप में चोरी करते एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, दो हुए फरार

0

आल्टो में सवार होकर चोरी की घटना को अंजाम देने आए थे आरोपित

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के हरदोबारा बाजार स्थित राजू वर्कशाप बाइक रिपेयरिंग दुकान में शुक्रवार की रात चोरी की नीयत से ताला काटने के दौरान ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ लिया जबकि दो युवक भागने में सफल रहे। ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर तथा आल्टो को पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात तीन युवक आल्टो कार से हरदोबारा बाजार पहुंचे तथा बाजार स्थित राजू वर्कशाप सह रिपेयरिंग की दुकान में चोरी की नीयत से ताला काट रहे थे। तभी ग्रामीणों की नींद खुली। ग्रामीण उक्त चोरों को घेर लिया। इस दौरान सभी युवक दुकान के छत पर चढ़ गए तथा छत से कूद गए। इस दौरान एक युवक कूदने के दौरान गिरने से घायल हो गया जिसे ग्रामीणों ने पकड़ लिया तथा जबकि दो युवक आल्टो छोड़ भागने में सफल रहे।

WhatsApp Image 2023 05 27 at 8.55.09 PM

घटना की सूचना मिलते ही सरपंच विनोद प्रसाद मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जहां ग्रामीणों ने पकड़े गए युवक व आल्टो को पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि चोर अपने साथ पिस्टल लेकर आए थे। हम लोग बाल-बाल बच गए और हम सभी डर गए थे। स्थानीय थाना को फोन करने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची। दुकानदार राजू कुमार ने बताया कि चोर अल्टो गाड़ी से आए थे। आल्टो हरियाणा नंबर का है। ग्रामीणों के तत्परता से चोरी की घटना होते-होते बची। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एक चोर को पकड़ लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। इसमें संलिप्त चोरों की पहचान की जा रही है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।