बड़हरिया: बीडीओ ने दो पंचायतों में की आरटीपीएस की जांच

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने मंगलवार को तेतहली व नवलपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन स्थित आरटीपीएस की जांच की। इस दौरान जाति, आय, निवास, जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र तथा आनलाइन आवेदनों की जांच की तथा कार्यपालक सहायक व सचिव से पूछताछ की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने संतोष व्यक्त की। बीडीओ ने कहा कि 29 पंचायत जहां पंचायत सरकार भवन बन गया है और जहां नहीं बना है वहां सामुदायिक केंद्र पर इन प्रमाण पत्रों को बनाया जा रहा है। इससे प्रखंड मुख्यालय में भीड़ बहुत कम हो गई है और लोगों को काफी सुविधा मिल रही है। इस मौके पर कई लोग उपस्थित थे।