बड़हरिया: बीईओ ने शिक्षा समिति के चुनाव का दिया निर्देश

0

लंबित उपयोगिता जल्द जमा करने का निर्देश

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में मंगलवार को सभी स्कूल के हेडमास्टरों की बैठक हुई। बीईओ शिवशंकर झा ने अध्यक्षता की। सभी हेडमास्टर को जल्द शिक्षा समिति का चुनाव कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में विद्यालय संबंधित रिपोर्ट को यथाशीघ्र जमा करने की मांग की गई। बैठक में हेडमास्टर को विद्यालय के मेघा सॉफ्ट को तुरंत एक्टिवेट कराने का निर्देश दिया गया। वहीं एमडीएम की उपयोगिता रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया। बीइओ ने शिक्षकों के वरीयता के आधार पर प्रधानाध्यापक को प्रभार सौंपने का भी निर्देश दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीईओ ने कहा कि विद्यालय सम्बंधी कार्यों में लापरवाही बरतने वाले हेडमास्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बीआरपी मनोज कुमार सिंह, शर्मानंद प्रसाद, शम्भुनाथ यादव, संकुल समन्वयक श्यामदेव यादव, द्वारिका राम, पंकज कुमार शर्मा, अमरेंद्र प्रसाद, उपेंद्र सिंह, दिलनवाज अहमद, गुफरान अहमद हादी, गोविंद रजक, ओमप्रकाश सिंह, दीपेश शर्मा, जितेंद्र कुमार, प्रभात कुमार, रफी अहमद, प्रधानाध्यापक दीपेश कुमार, विनोद कुमार, प्रदीप मंडल, अभिमन्यु यादव, संतोष कुमार मांझी, सुनीत कुमार, संतोष यादव व मदन प्रसाद थे।