तरवारा व भदाय में चोरों ने नकद समेत 13 लाख की संपत्ति उड़ाई

0

परवेज़ अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया व जीबी नगर थाना क्षेत्र में अलग-अलग घरों में चोरों ने शनिवार की रात नकद समेत 13 लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली। पीड़ितों ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार बड़हरिया थाना क्षेत्र के भदाय भेड़ियारी टोला में चोरों ने छत के सहारे घर में प्रवेश कर सात लाख के आभूषण एवं डेढ़ लाख रुपये नकद की चोरी कर ली। बताया जाता है कि मुस्लिम माली परिवार के सभी सदस्य शनिवार की रात भोजन करने के बाद छत पर सो गए थे। तभी चोर पीछे के दरवाजे से आंगन में प्रवेश कर गए तथा करीब आधा दर्जन कमरे का ताला तोड़कर गोदरेज, बक्सा आदि तोड़कर उसमें रखे करीब सात के लाख के आभूषण व कपड़ा तथा डेढ़ लाख रुपये नकद की चोरी कर ली।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 08 20 at 8.29.27 PM

घटना की जानकारी स्वजनों को रविवार की सुबह हुई। इस दौरान सभी कमरो का दरवाजा तथा अलमीरा व बक्सा खुला पाया। इसके बाद स्वजनों द्वारा शोर मचाने पर आसपास के काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। घटना की सूचना थाना को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार के निर्देश पर एएसआइ राजकुमार कश्यप दलबल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन की तथा कार्रवाई का आवासन दिया। पीड़ित मुस्लिम माली ने बताया कि उनके घर उनकी पोती रजिया खातून की शादी की तैयारी चल रही थी। इसके लिए घर में आभूषण व कीमती कपड़े खरीद कर रखे गए थे। साथ ही गोदरेज में डेढ़ लाख रुपये नकद थे। उन्होंने बताया कि पोती की शादी के लिए रखे गए पांच लाख के आभूषण तथा पतोहू मुकीम खातून के दो लाख के आभूषण समेत करीब आठ लाख 50 हजार रुपये की संपत्ति चोरी गई है।

घटना की सूचना मिलते ही हरदोबारा पंचायत के मुखिया फासिउजमा, बीडीसी जुनैद रिजवी, सरपंच विनोद कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन से चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी तथा चोरी गई सामानों की बरामदगी की मांग की है। वहीं दूसरी ओर जीबी नगर थाना क्षेत्र के भलुवाड़ा तकिया में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार चोर चांद मोहम्मद के घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर गए तथा कमरे में रखे बक्सा व अलमीरा तोड़कर उसमें रखे 32 हजार रुपये नकद तथा करीब तीन लाख के आभूषण की चोरी कर ली। साथ ही चांद मोहम्मद के घर से 50 कदम की दूरी स्थित अख्तर अली के घर में प्रवेश कर एक लाख के आभूषण, कपड़ा व कीमती सामान तथा 20 हजार रुपये नकद की चोरी कर ली। इस प्रकार चोरों ने चांद मोहम्मद व अख्तर अली के घर से कुल पांच लाख से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली। इस मामले में चांद मोहम्मद ने थाना में आवेदन देकर अपने तथा अख्तर अली के घर से कुल पांच लाख से अधिक की संपत्ति चोरी होने की बात बताई है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। शीघ्र ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।