बड़हरिया: जाति आधारित गणना को लेकर डीडीसी ने की समीक्षात्मक बैठक, दिए कई निर्देश

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में रविवार को डीडीसी भूपेंद्र प्रसाद यादव व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशिकांत प्रसाद ने पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान जाति आधारित गणना की समीक्षा की तथा कार्य में तेजी जाने का निर्देश दिया। डीडीसी ने कहा कि जाति आधारित गणना में सिवान बहुत पीछे है और जिले में बड़हरिया काफी पीछे है। एप पर मात्र प्रतिशत डाटा अपलोड शो कर रहा है जो काफी खेद का विषय है। उन्होंने प्रत्येक पंचायत के प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षकों से बारी-बारी से गणना कार्य की जानकारी ली।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान पाया गया कि प्रखंड के पडरौना पंचायत के पर्यवेक्षक मनोज सिंह ने जाति आधारित गणना का कार्य पूर्ण कर लिया है। वहीं दूसरे नंबर पर बहादुरपुर पंचायत के पर्यवेक्षक हैं, जबकि बाकी पर्यवेक्षकों की स्थिति संतोषजनक नहीं होने पर उन्होंने डांट फटकार भी लगाई और तुरंत एप पर अपलोड करने का निर्देश दिया। उन्होने बीडीओ प्रणव कुमार गिरि को ऐसे चिह्नित पर्यवेक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिए। इस मौके पर पर्यवेक्षक पंकज शर्मा, मनोज सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, पूनम यादव, अमरेंद्र प्रसाद, जितेंद्र कुमार, ओमप्रकाश कुमार मांझी समेत काफी संख्या में पर्यवेक्षक व पदाधिकारीगण उपस्थित थे।