बड़हरिया: डीएम ने किया वायकाम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निर्माण कार्य का निरीक्षण

0
nirikshan

✍️परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया डीएम मुकुल कुमार गुप्ता ने बुधवार को प्रखंड के हरदोबारा स्थित वायकम प्राइवेट लिमिटेड प्लाई वूड कंपनी के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा कि इस ग्रामीण क्षेत्रों में इतनी बड़ी कंपनी के लग जाने से कुछ हद तक बेरोजगारी दूर होगी। उन्होंने बताया कि इस कंपनी में कम से कम 500 मजदूर काम करेंगे और करीब 1000 किसान ग्रामीण क्षेत्रों में इस कंपनी से लाभांवित होंगे। इस कंपनी से संबंधित पेड़-पौधा लगाए जाएंगे, जिससे कच्चे माल तैयार होगा और सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली को बल मिलेगा। इस कंपनी में कच्चे माल से प्लाई वूड की तैयारी भी की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

इसलिए यहां इस कंपनी के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ हर हाल में लगाना ही होगा तभी कंपनी विकास करेगी। डीएम ने कहा कि यहां के लोगों को इस कंपनी से बहुत फायदा होगा। उन्हें कम दामों में अच्छे क्वालिटी के सामान मिलेंगे। इस कंपनी में प्लाई बोर्ड बनेगा और दूसरा एस्बेस्टस भी तैयार किया जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। ज्ञात हो कि इस कंपनी के फाउंडर मिठुनपुरा निवासी विनायक कुमार तथा निदेशक शंभूनाथ सिंह हैं। इस मौके पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद, एसआइ विनय शर्मा दलबल के साथ माैजूद थे। इस मौके पर संजय सिंह, प्रभुनाथ सिंह, मनोज सिंह, संतोष यादव, इंद्रदेव पटेल, शिवाजी सिंह, सीताराम मांझी आदि उपस्थित थे।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here