बड़हरिया: दूसरे दिन सामाजिक विज्ञान व अंग्रेजी विषय की हुई परीक्षा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के विभिन्न उच्च व माध्यमिक विद्यालयों में शनिवार को नौवीं की परीक्षा कदाचारमुक्त वातावरण हुई। शनिवार को पहली पाली में सामाजिक विज्ञान एवं दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा हुई। परीक्षा के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। ज्ञात हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से निर्देश जारी किए जाने के बाद नौवीं की परीक्षा बोर्ड के तर्ज पर ली जा रही है। इससे बच्चों काे मैट्रिक की परीक्षा में पहले दिन जो घबराहट होती है, इस परीक्षा में शामिल होने से उनकी झुंझलाहट दूर होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस परीक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति में पंजीयन कराने वाले सभी छात्र- छात्राएं शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से प्रश्न पत्र के साथ ही ओएमआर शीट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस परीक्षा में शामिल होने के बाद बच्चों को मैट्रिक की परीक्षा देने में आसानी होगी। इस मौके पर प्रधानाध्यापक प्रदीप मंडल, बृजेश प्रसाद, अचिंत प्रकाश रंजन, शिक्षक नेता जयप्रकाश गुप्ता, अमरेंद्र प्रसाद, सुनील यादव आदि उपस्थित थे।