तरवारा: गुमटी का ताला तोड़ कर 10 हजार की संपत्ति की चोरी

0
chor

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के पचपकड़िया तुलसी योगी बाबा स्थान के समीप शुक्रवार की रात चोरों ने पान की गुमटी का ताला तोड़कर उसमें रखे 400 रुपये नकद समेत 10 हजार की संपत्ति की चोरी कर ली। जब दुकान मालिक कतालपुर निवासी उमाकांत यादव दुकान पर पहुंचे, तो गुमटी का ताला टूटा देख हत्प्रभ हो गए। उन्होंने घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर घर चला गया था। तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया। इस संंबंध में अज्ञात के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। उसने बताया कि घटनास्थल पर एक स्मार्ट फोन मिला है, जिसे पुलिस को सौंप दिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि चोरी की घटना हुई है। घटनास्थल से मिले मोबाइल तथा चोरों की पहचान की जा रही है।