बड़हरिया: पदाधिकारियों ने किया मूंग की खेती का निरीक्षण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड पकड़ी गांव में मंगलवार को प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, कृषि समन्यवक मनोज कुमार मिश्रा ने गरमा योजना अंतर्गत मूंग की खेती का निरीक्षण किया तथा इसके लाभ पर प्रकाश डाला। प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक ने किया जिन किसानों ने मूंग की बीज लेकर खेती की है उनके खेत का निरीक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि मूंग की बोआई करने से खेत की मिट्टी में सुधार तथा मिट्टी उपजाऊ होती है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ में उस खेत में नाइट्रोजन भी इकट्ठा होता है। क्योंकि मूंग के जड़ में रायजोबियम नामक बैक्टीरिया पाया जाता है जो वायुमंडल में उड़ रहे नाइट्रोजन को एकत्र करके अपने जड़ में रखता है। उन्होंने कहा कि मूंग बोआई के 45 दिन बाद उसे उसी खेत में जुताई करके पानी चला कर एक किलोग्राम प्रति कट्ठा यूरिया देने से वह जल्दी सड़ जाता है। उसके बाद उस खेत में अगली फसल लगाने पर यूरिया देने की जरूरत नहीं पड़ती तथा जो फसल लगा रहता है वह भी स्वस्थ और हरा भरा दिखता है। इस मौके पर कई किसान उपस्थित थे।