बड़हरिया: अलाव की व्यवस्था होने से लोगों ने ली राहत की सांस

0

परवेज अख्तर/सिवान: ठंड को देखते हुए प्रखंड मुख्यालय स्थित तरवारा रोड में पेट्रो पंप, रामजानकी मंदिर के पास महंथ भगवान दास की देखरेख में अलाव की व्यवस्था की गई। साथ ही मुख्यालय में व्यवसायियों ने अपनी तरफ से जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की। इससे दैनिक मजदूर, राहगीर समेत अन्य लोगों ने राहत की सांस ली। ज्ञात हो कि व्यवसायी एवं आम लोगों ने कई बार प्रशासन से ठंड के मद्देनजर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की थी, लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस कारण बाजार आने वाले लोगों को ठंड के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अलाव की व्यवस्था में मुख्य रूप से अभिषेक कुमार, अनिकेत तिवारी, अशोक प्रसाद चौहान, बिट्टू कुमार, राजाराम साह, मुन्ना कुमार, सोनू कुमार, मुकेश कुमार, राजकिशोर साह, पंकज बर्णवाल, लड्डू कुमार यादव, अजय कुमार यादव, अविनाश कुमार, उमाशंकर साह, विकास कुमार सहित अन्य व्यवसायियों का सहयोग सराहनीय रहा।