बड़हरिया: पुलिस ने विशेष अभियान के तहत एक दर्जन शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

0

पांच हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब व उपकरण को किया नष्ट

परवेज अख्तर/सीवान: बड़हरिया की टीम ने रविवार की दोपहर विशेष अभियान के तहत कैल टोला बाजार के पास टावर के पीछे पुलिस ने छापेमारी कर करीब एक दर्जन शराब की भट्ठियां ध्वस्त की तथा करीब पांच हजार लीटर अर्द्धनिर्मित शराब व उपकरण को नष्ट कर दिया। छापेमारी दल में एएसआइ राजकुमार मिश्रा, एएसआइ राजकुमार कश्यप, पीएसआइ भारती कुमारी समेत काफी संख्या में पुलिस शामिल थी। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शराब तस्करों के विरुद्ध प्रशासन कार्रवाई कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

क्षेत्र में शराब निर्माण एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में जहां-जहां शराब निर्माण एवं तस्करी की सूचना मिल रही है वहां छापेमारी की जा रही है। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र में जहरीली शरबा पीने से आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तथा कई पीड़ित हैं। ऐसी घटना क्षेत्र में न हो इसके लिए प्रशासन सख्त है। जहां भी शराब मिलने की सूचना पर मिल रही है जिला प्रशासन के निर्देश पर वहां छापेमारी की जा रही है।