बड़हरिया: लूट मामले में हिरासत में लिए गए संदिग्ध से सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने की पूछताछ

0

बड़हरिया पहुंचे एसपी व एसडीपीओ ने की घटनास्थल की जांच

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़ स्थित श्रेया ज्वेलर्स के मालिक प्यारेलाल साेनी से 30 जनवरी की शाम हथियार के बल पर हुई लूट के मामले में बुधवार की देर शाम एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा और एसडीपीओ श्री जितेंद्र पांडेय बड़हरिया थाना पहुंचे। यहां उन्होंने लूटकांड में हिरासत में लिए एक संदिग्ध बदमाश से आधा घंटे से ज्यादा तक पूछताछ की। इसके बाद थाना परिसर में थानाध्यक्ष श्री प्रवीण प्रभाकर और मुफ्फसिल थानाध्यक्ष श्री विनोद कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों से बदमाशों की धर-पकड़ की रणनीति बनाई ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने लूटकांड वहीं एसपी, एसडीपीओ, बड़हरिया थानाध्यक्ष, मुफ्फसिल थानाध्यक्ष,एसआइ श्री राजेश कुमार आदि ने थाना क्षेत्र के पनीसरा स्थित घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले का तहकीकात किया। बता दें कि 30 जनवरी की शाम बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी-सिवान मुख्यमार्ग के भलुई गांव के पनीसरा मंदिर समीप दो बाइक सवार चार बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर स्वर्ण व्यवसायी से 25 हजार नकद व आठ लाख 66 हजार रुपये के जेवरात की लूट की गई थी।