बड़हरिया: मंदिर से नकद समेत 50 हजार की संपत्ति की चोरी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के सावना गांव स्थित मिरचइया बाबा मंदिर से शनिवार की रात चोरों ने 20 हजार रुपये नकद, मोटर व बैट्री की चोरी कर ली। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने मंदिर के दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखे 20 हजार रुपये नकद, मोटर एवं बैट्री की चोरी कर ली। मोटर की कीमत करीब 10 हजार तथा बैट्री की कीमत करीब 20 हजार है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

ग्रामीणों ने बताया कि मिरचइया बाबा मंदिर में पूजा करने से लोगों की मन्नतें पूरी होती है और दानपात्र से प्राप्त राशि एवं चंदा एकत्रित कर प्रतिवर्ष अष्टयाम का आयोजन किया जाता है। इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीण दिलीप कुमार, स्वामीनाथ चौधरी, अर्जुन प्रसाद, हरिलाल प्रसाद, पप्पू बैठा, शिव शंकर साह, अनिल पटेल आदि ने पुलिस पर रात्रि में गश्त नहीं करने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस रात्रि में गश्त करती तो क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटना नहीं घटती। समाचार प्रेषण तक थाने में आवेदन नहीं दिया गया था।