दारौंदा: महावीरी झंडा मेला की तैयारी को ले बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के भीखाबांध मठ परिसर में सोमवार को बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर एवं थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में भीखाबांध भैया बहिनी में 26 व 27 सितंबर को लगने वाले महावीरी झंडा मेला की तैयारी का जायजा लिया गया। साथ ही मेला को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय का निर्देश दिया गया। साथ ही लोगों को अफवाह से बचने की सलाह दी गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की बात कही गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि शांति व्यवस्था को ले जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। बैठक में बीडीसी हरीश यादव, जितेंद्र कुमार सिंह, कमलेश यादव, धर्मेंद्र यादव आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि 26 सितंबर की रात तथा 27 सितंबर को दिन में निर्धारित है। इसमें कलवारी टोला, लक्षमनिया टोला, रामचंद्रपुर, बबुआन टोला, यादव टोला व बाल बंगरा आदि गांवों से अखाड़ा शामिल होंगे।