बड़हरिया: पेंशनधारी के जेब से उचक्कों ने उड़ाए 30 हजार

0

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया सेंट्रल बैंक परिसर से गुरुवार की दोपहर में पेंशनधारी के जेब से उचक्कों ने 30 हजार रुपये उड़ा लिए। इस घटना के बाद बैंक परिसर में अफरातफरी मच गई। ज्ञात हो कि थाना क्षेत्र के फाजिल टोला निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक महमूद अहमद सेंट्रल बैंक से रुपये की निकासी करने गए थे। वे अपने खाते से 30 हजार रुपये निकासी की और बैलेंस जानकारी के लिए दूसरे काउंटर पर पहुंचे। तभी उचक्कों ने उनके जेब से 30 हजार रुपये निकाल फरार हो गए। कुछ देर के बाद शिक्षक महमूद अहमद को पता चला कि उनके जेब से रुपये गायब हैं वे सन्न रह गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान बैंक परिसर में अफरातफरी मच गई। इसकी सूचना शाखा प्रबंधक की अनुपस्थिति में एफओ को दी गई। इस दौरान सीसी फुटेज को भी खंगाला गया। इसमें एक युवक पेंशनधारी से रुपये निकालते हुए दिखाई दे रहा है, लेकिन उसकी तस्वीर स्पष्ट दिखाई नहीं दे पा रही है। वहीं घटना के करीब दो घंटे बाद पीएसआइ कुमारी वंदना जब अपनी ड्यूटी पर आई तो उसे कुछ ग्राहकों ने घटना की सूचना उन्हें दी। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को नहीं देने पर एफओ ऋषभ कुमार को फटकार लगाई। एफओ ने बताया कि शाखा प्रबंधक नहीं है। इसलिए मैं थाने को सूचना देना उचित नहीं समझा। पीएसआइ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।