बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग के यमुनागढ़ के समीप की घटना
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग के यमुनागढ़ के समीप बाइक के अनियंत्रित हो जाने से बाइक सवार सड़क गिर गया. जिससे युवक की मौत हो गई. विदित हो कि थाना क्षेत्र शफी छपरा गिरि टोला निवासी स्व शिवप्रसन्न गिरि इके 22 वर्षीय पुत्र जितेश कुमार गिरि मंगलवार की रात दस बजे अपनी बाइक से किसी काम को लेकर यमुनागढ़ गया था. यमुनागढ़ से घर वापस लौट के क्रम में उसकी बाइक अनियंत्रित गयी, जिससे वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया था. गंभीर चोट लगने से वह सड़क पर गिरकर अधमरा हो गया था.
आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दी. परिजन घायल रितेश को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत बिगड़ती देकर बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर असप्ताल रेफर कर दिया. बेहतर इलाज के लिए सीवान ले जाने के क्रम में उसकी रास्ते में मौत हो गयी. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उसकी बाइक अनियंत्रित होकर वह बिजली के पोल से टकरा गयी थी. मौत की खबर सुनते ही परिजनों की चीख-चीत्कार से पूरे गांव में कोहराम मच गया. इधर मृतक की मां सुनीता देवी,भाई रितेश कुमार सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.