बड़हरिया: कृष्ण व सुदामा नाटक का मंचन देख भावविभोर हुए दर्शक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगांवा स्थित पुस्तकालय परिसर में दुर्गा पूजा समिति की ओर से सरगम कला मंच के कलाकारों ने बुधवार की रात में भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता पर आधारित नाटक का सफल मंचन किया। इस दौरान कृष्ण-सुदामा की मित्रता का मंचन देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कलाकारों ने कृष्ण और सुदामा के बीच की मित्रता के कई दृष्टांत प्रस्तुत कर दर्शकों को बांधे रखा। लीला में शांति वन गुरुकुल में पढ़ाई पूरी करने के बाद कृष्ण द्वारिका के राजा बन गए और सुदामा का गरीब ब्राह्मण के रूप में दिन कटने लगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पत्नी के बार- बार कहने पर जब निर्धन सुदामा द्वारिकाधीश कृष्ण के दरबार में अपनी व्यथा के साथ द्वारिका पहुंचते हैं तो द्वार पर सुदामा द्वारा अपने आपको कृष्ण का बालसखा बताने सैनिकों, द्वारपालों व नगरवासियों द्वारा उनका उपहास उड़ाया गया। उसके बाद सुदामा आने की सूचना पर कृष्ण द्वारा उन्हें गला लगा दरबार लाकर उनका स्वागत किया गया। इस प्रकार दर्शक कृष्ण-सुदामा का अभिनय देख भावविभोर हो गए। इस मौके पर बाल्मीकि कुमार अश्विनी, शिक्षक विनोद कुमार, कल्याण कुमार , लाल साहेब शर्मा, धनंजय कुशवाहा, भारद्वाज कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।