बड़हरिया: बाइक समेत फिसल जाने से युवक की मौत, गांव में शोक

0

मृतक बभनबारा गांव का था रहने वाला

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सीवान :

जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मेन रोड के सदरपुर गांव स्थित पेट्रोल के पास एक युवक बाइक समेत फिसलकर गिर जाने से मौत हो गयी। गुरुवार को बड़हरिया थाना क्षेत्र के बभनबारा गांव के रुदल राम का 22 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार अपनी मौसी के घर गोपालगंज से शादी समारोह  में भाग लेकर अपने गांव बाइक से लौट रहा था। बड़हरिया थाना क्षेत्र के सदरपुर पेट्रोल पंप के पास उसने जैसे ही बाइक का ब्रेक लिया, बाइक फिसलती चली गयी। और सिर के बल गिरने से सचिन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

वहीं कुछ लोगों के अनुसार सामने से आ रहे किसी वाहन को साइड देने  के लिए ब्रेक लिया। उसके बाद उसकी मोटरसाइकिल फिसलती चली गयी। जिससे सचिन बाईक समेत गिर गया और सिर में चोट आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों ने बाइक की डिक्की में पड़े कागजात देखकर घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी। परिजन जैसे ही घटनास्थल पहुंचे दहाड़ मारकर रोने लगे। स्थानीय सरपंच अरविंद श्रीवास्तव ने पुलिस को सड़क दुर्घटना की सूचना दी।

accident in barharaia

सूचना मिलने एसआई अमित कुमार वर्मा, एएसआई मो सैयद हसन, एएसआई शैलेंद्र कुमार सिंह आदि ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल सीवान भेज दिया। बताया जाता है कि कोचिंग में बच्चों को पढ़ाने वाला सचिन कुमार तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था। युवक की मौत से गांव में शोक का माहौल है।