गोरेयाकोठी के बाजितपुर: विवाद में घायल युवक को किया गया रेफर

0

घटना के बाद फायरिंग की फैलाई गई अफवाह

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव में आपसी विवाद में हुई झड़प में लोगों ने गांव के आफताब आलम को मारपीट कर घायल कर दिया.घटना रविवार की बताई जाती है.घटना के बाद घायल के परिजनों व अन्य लोगों ने फायरिंग का अफवाह फैला दिया. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए गोरेयाकोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लाया गया.जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

लोगों ने बताया कि घायल युवक संदिग्ध क्षवि का है. फिलहाल घायल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जाती है. गोरेयाकोठी अस्पताल के हेल्थ मैनेजर बीके सिंह ने बताया कि घायल का इलाज करने वाले डॉक्टरों के अनुसार उसके सिर के भाग में गंभीर जख्म थे. उसकी याददाश्त कमजोर मिली. डॉक्टरों ने गोली लगने की बात से इंकार किया. दूसरी तरफ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.