बड़हरिया: व्यवसायियों ने अपराध पर नियंत्रण को ले चौक-चौराहे पर सीसी कैमरा लगाने का लिया निर्णय

0

बैठक में 18 दिसंबर को मजबूत बाजार समिति का गठन करने का निर्णय

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जामो रोड स्थित एक मैरेज हाल परिसर में रविवार को प्रखंड के सभी व्यवसायियों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सरपंच संघ के उपाध्यक्ष सह व्यवसायी अरविंद श्रीवास्तव और इम्तेयाज अहमद खान ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में सर्वसम्मति से चुनाव करा एक मजबूत व्यवसायी संघ का गठन करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में 18 दिसंबर को व्यवसायी संघ का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। साथ ही अपराध पर नियंत्रण के लिए चंदा एकत्रित कर जामो चौक और थाना चौक पर सीसी कैमरा लगाकर इसका मानिटरिंग का जिम्मा थाने को सौंपने पर सहमति बनाई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीसी कैमरा लगाने के लिए दुकानदारों का चयन किया गया। बैठक में सरपंच संघ अध्यक्ष झगरु यादव, इकरामुल हक, इम्तेयाज अहमद खान, राजकिशोर प्रसाद, अजय यादव, उमाशंकर साह, नाजिर अहमद, विजय यादव, धर्मेंद्र कुमार, मुकेश कुमार भोला, ओमप्रकाश पांडेय, जावेद अख्तर, रामाश्रय यादव, अवध जायसवाल, जनार्दन प्रसाद, गुडडू सोनी, राजकिशोर उर्फ लड्डू कुमार यादव, सोनू यादव, परमात्मा सोनी, नेसार अहमद, दामोदर, पंकज कुमार, संजय कुमार, अंसार अहमद, ललन यादव सहित काफी संख्या में व्यवसायीगण उपस्थित थे।