बसंतपुर: राशि उठाकर आवास कार्य प्रारंभ नहीं करने वालों पर होगी कार्रवाई : बीडीओ

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम ने सोमवार को प्रखंड के राजापुर और बैजू बरहोगा पंचायत में आवास निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वैसे लाभुकों जिन्होंने राशि उठाकर लंबे समय से आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ नहीं कराया है उन्हें 48 घंटों में आवास कार्य प्रारंभ कर 31 दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने की चेतावनी दी। बीडीओ ने कहा कि कार्य आरंभ नहीं होने पर 14 दिसंबर को प्राथमिकी कर नीलाम पत्र की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जाएगी एवं ब्याज सहित राशि वसूली भी की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ज्ञात हो कि सभी लाभुकों को सफेद एवं लाल नोटिस देते हुए कई बार आवास सहायक द्वारा चेतावनी भी दी जा चुकी है। बीडीओ ने बताया कि वैसे सभी लाभुक जो इंदिरा आवास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी हैं और अभी तक आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किए हैं वे अविलंब कार्य आरंभ कर 31 दिसंबर तक अवश्य पूर्ण करा लें, अन्यथा कानूनी कर्रवाई के साथ राशि वसूल की जाएगी। उन्होंने बताया कि बलथरा की विमला देवी, उसरी की राजमणि देवी, उसरी की शकीला खातून, सेरिया की बबीता देवी, बरहोगा की विमला देवी तथा डिंपल कुमारी ने राशि का उठाव कर अभी तक कार्य आरंभ नहीं की है। इन्हें शीघ्र ही कार्य आरंभ कराने का निर्देश दिया गया है।