बसंतपुर: बीडीओ ने की कार्य योजनाओं की जांच, दिए कई निर्देश

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम ने विभिन्न पंचायतों में कार्य योजनाओं की जांच की तथा आवश्यक निर्देश दिए। बीडीओ ने बताया कि पंचायतों में मनरेगा आधार कार्ड सीडिंग, जाब कार्ड का सत्यापन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, इंदिरा आवास योजना, शौचालय निर्माण, निर्मित शौचालय का भुगतान समेत अन्य योजनाओं की जांच की तथा जहां कार्य अपूर्ण होने पर शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया कि 30 जनवरी को राजापुर पंचायत में शिविर का आयोजन हुआ था तथा मंगलवार को कन्हौली पंचायत सरकार भवन में शिविर का आयोजन किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
20230302_203826 (1) (1)-compressed

इसमें शत प्रतिशत उपलब्धि हेतु सभी पंचायत रोजगार सेवक, ग्रामीण आवास सहायक, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, प्रखंड प्रमुख द्वारा सहयोग लेकर कार्य किया गया। पूर्व में इंदिरा आवास की पहली किश्त लेकर आवास पूर्ण नहीं करने वालों पर सख्ती के साथ पूर्ण कराने का प्रयास जारी है। जो लाभार्थी राशि प्राप्त कर फरार हैं या राशि खर्च कर चुके हैं उनसे राशि वसूली के लिए प्राथमिकी कराई जाएगी।