महाराजगंज: प्रतिमा विसर्जन को ले दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन से अधिक घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के हहवां गांव में मंगलवार को मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन में अश्लील गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें दोनों पक्षों से करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों का उपचार स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। घायलों में सतन राम, प्रभावती देवी, गोविंद राम, रवि कुमार राम, रूनी कुमारी, रमाकांत राय आदि शामिल हैं।बताया जाता है कि हहवां में डूंगर ठाकुर के मोहल्ले से मूर्ति विसर्जन के लिए लोग गाजे बाजे के साथ जा रहे थे। इस दौरान उसमें अश्लील गाना बजाया जा रहा था, इसका कुछ लोगों ने विरोध किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

इसको लेकर दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इसमें सतन राम, प्रभावती देवी, गोविंद राम, रवि कुमार राम, रूनी कुमारी, इंद्रजीत राय के पुत्र रमाकांत राय व अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें सतन राम की स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों पक्ष के लोगों ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।