बसंतपुर: बीडीओ ने विभाग की साइट पर मापीपुस्त को अपलोड करने का दिया निर्देश

0
Siwan Online News

अनाधिकृत लोगों से कराई गई मापी पर होगी कारवाई

परवेज अख्तर/सिवान: मुख्यमंत्री सात निश्चय योजनाओ का प्रभार एवं मापीपुस्त को पंचायती राज के साइट पर अपलोड करने के निर्देश के बावजूद प्रगति संतोषजनक नही होने पर बीडीओ रज्जन लाल निगम ने नाराजगी जताई है.जांच के दौरान बीडीओ को पचरुखी के जसौली निवासी नंदकिशोर के बारे में ज्ञात होने पर उन्हें प्रखंड कार्यालय बुलाया गया. सोमवार को राजापुर पंचायत की पूर्व मुखिया गीता देवी के आवास पर जाकर मापीपुस्त की पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान पता चला कि अवैध रुप से अनाधिकृत व्यक्ति दिग्विजय मणि त्रिपाठी के नाम से अधिकांश मापीपुस्त बनाया गया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जांच में सरकार के द्वारा बसंतपुर प्रखंड में पदस्थापित कनीय अभियंता मुकेश कुमार व चंदन कुमार से मुख्यमंत्री नलजल योजना की मापीपुस्त बनाने वाले से मापीपुस्त नही बनवाया जा रहा है. ऐसे मामले कुमकुमपुर, मोलनापुर, बैजुबरहोगा, राजापुर, सूर्यपुरा में अधिकांश है. बीडीओ रज्जन लाल निगम ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराते हुए कहा गया है कि फर्जी मापीपुस्त जांच में पकड़ी गई तो संवंधित सभी दोषियों पर कठोर कारवाई की जाएगी. साथ ही राशि वसूली भी होगी.