बसंतपुर: शिक्षण व अनुशासन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए निदेशक पटना में हुए सम्मानित

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित मिनर्वा पब्लिक स्कूल (आवासीय) के निदेशक चंद्रलोक मिश्रा को 22 जनवरी को पटना स्थित होटल चाणक्या में होम गार्ड के आइजी विकास वैभव द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें विद्यालय में उत्कृष्ट व्यवस्था के साथ पठन-पाठन, अनुशासन, गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा के साथ कंप्यूटर की भी जानकारी देने में बेहतर कार्य करने के उपलक्ष्य में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन सिवान द्वारा चयनित किए जाने पर उन्हें पटना में सम्मानित किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

इस मौके पर प्राइवेट स्कूल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद इस्माइल अहमद, सचिव शिवजी प्रसाद तथा अन्य गणमान्य पदाधिकारी मौजूद थे। चंद्रलोक मिश्रा के इस उपलब्धि पर बसंतपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद अमित कुमार, प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव, मुखिया संघ के अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने उन्हें बधाई दी है।