बसंतपुर: वासंतिक नवरात्र के नौवें दिन हुई हवन व कुंवारी पूजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित लालबाबा शिव मंदिर परिसर में बने भव्य पूजा पंडाल में वासंतिक नवरात्र के नौवें दिन बुधवार को मां के दर्शन व पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की पूजा के साथ हवन, आरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पूजा कर सुख समृद्धि की कामना की। इसके बाद आचार्य द्वारा यजमान से कुंवारी पूजन कराया गया। इस मौके पर कन्याओं को पैर धाेने के बाद भोजन कराया गया तथा वस्त्र, फल, राशि, मिष्ठान, शृंगार के सामान आदि देकर विदा किया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मौके पर यजमान समेत अन्य श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन का सुख समृद्धि की कामना की। इस कार्यक्रम काे लेकर पूजा समिति सदस्य समेत अन्य लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। पूजा समिति के अध्यक्ष रामराज चौरसिया ने बताया कि शुक्रवार की सुबह सार्वजनिक भंडारा का आयोजन किया गया जाएगा जो देर रात तक चलेगा। इसी दिन शाम में गाजे-बाजे के साथ मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं मूर्तियों का विसर्जन धमई नदी में किया जाएगा। इस मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here